👉 बाल विकास विभाग द्वारा भूपतवाला स्थित आंगनवाडी केन्द्र पर आयोजित की गई जागरूकता गोष्ठी
👉 गोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने आंगनवाडी सुपरवाइजऱ संगीता तोमर के संयोजन में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गोष्ठी का शुभारम्भ
हरिद्वार। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मातृत्व वंदना योजना के तहत जन चेतना जागृत करने एवं इस योजना से अधिकाधिक महिलाओं को जोड़ने हेतु प्राइमरी पाठशाला, भूपतवाला स्थित आंगनवाडी केन्द्र पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को सरकार की मातृत्व वंदना योजना की जानकारी प्रदान की गई।
गोष्ठी के मुख्य अतिथि पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने सरकार की मातृत्व वंदना योजना को महिलाओं के हित में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार देश के भविष्य को सुरक्षित व सुदृढ़ बनाने हेतु मातृत्व वंदना योजना चला रही है। यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें महिलाओं और उनके शिशुओं की चिन्ता करते हुए पहली बार गर्भवती हुई महिला को पांच हज़ार की सहायता देने का प्रावधान है। पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने महिलाओं से इस योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्हांेने कहा कि महिलाओं के उत्थान में चलायी जा रही केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक महिला तक पहुंचाने के लिए आंगनवाड़ी की कार्यकत्री व सहायिका महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। गोष्ठी का संचालन करते हुए बाल विकास विभाग की सुपरवाइजऱ संगीता तोमर ने महिलाओं को मातृत्व वंदना योजना का लाभ उठाने के लिए नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ पहली संतान के जन्म पर ही मिलता है और तीन किस्तों में पैसा लाभार्थी के बैक खाते में जाता है। यह योजना पूर्णतया पारदर्शी व सर्वसमाज के लिए है। समाजसेवी संजय वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार जन्म लेने वाली बालिका से लेकर और वृद्ध महिलाओं तक के स्वास्थ्य और पोषण की चिन्ता कर रही है जिसके अन्तर्गत मातृत्व वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान की केंद्र सरकार ने शुरूआत की है जिसके अच्छे परिणाम आने शुरू हो गए हैं और देश में शिशु और माता की मृत्यु दर में कमी आ रही है। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान में मातृत्व वंदना योजना विशेष रूप से लाभकारी साबित हो रही है।
गोष्ठी में आंगनवाडी कार्यकत्री उर्मिला, प्रेमा गिरि, नीमा रतूडी, गीता पुनेठा, नमीता गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा, कुसुम अग्रवाल, मीनू ठाकुर, रीता चक्रवर्ती, रजनी शर्मा आदि ने उपस्थिति महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। गोष्ठी में समाजसेवी दिनेश कुमार शर्मा, नीरज शर्मा, रूपेश शर्मा, सूर्यकान्त शर्मा, आदर्श पाण्डे, सुशील शर्मा, सुमित बंसल, संजय वर्मा, आंगनवाडी सहायिका वर्षा शर्मा, राज रानी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनेक गर्भवती महिलाओं को इस अभियान से जोड़ने का कार्य किया गया।
मातृशक्ति के सशक्तिकरण को समर्पित है मातृत्व वंदना योजना : अनिरूद्ध भाटी